भोपाल। थाना क्राइम ब्रांच की टीम ने बतासी उर्फ रेशम (55) निवासी सीहोर नाम की महिला को अवैध गांजा की तस्करी करते हुए पकड़ा है। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल शहर में नशे के तस्करों के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि एक महिला पीली सफेद रंग की साड़ी पहने हुए कस्तूरबा हॉस्पिटल के पास सब्जीमंडी शेड हबीबगंज मार्केट गोविंदपुरा पर खड़ी है।महिला के हाथ में सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली है जिसमें गांजा है जो किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची जहां महिला को पकड़ा गया। महिला के पास बरामद थैली में 3 किलो 590 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। क्राइम ब्रांच ने महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है गांजे के संबंध में महिला से पूछताछ जारी है।