“साइबर सुरक्षा” के तहत गोविंदपुरा पुलिस ने किया जागरूकता कार्यक्रम

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में सायबर अपराधों से बचाव के लिए चलाये जा रहे जागरुकता अभियान ‘सेल्फ क्लिक’ के तारतम्य में थाना गोविंदपुरा पुलिस द्वारा 1 फरवरी से रोज जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें सेंट जॉन स्कूल, सीएम राइस स्कूल गोविंदपुरा बरखेड़ा पठानी आईएसबीटी गौतम नगर रचना नगर सिक्योरिटी लाइन अन्नानगर, गोविंदपुरा क्षेत्र के सभी मार्केट आदि जगह मैं थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर, एएसआई सोनिया पटेल एवं थाना स्टाफ द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को सायबर सुरक्षा के समस्त बिंदुओं पर पीपीटी के माध्यम से एवं व्याख्यान देकर जागरुक किया गया। सायबर एक्सपर्ट द्वारा वर्तमान में प्रचलित सायबर फ्राड से संबंधित सभी प्रकार के अपराधों एवं विभिन्न झांसों के बारे में विस्तार से बताकर उनसे बचने के उपायों को सरल-सहज रुप से समझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *