भोपाल। थाना अयोध्या नगर पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में 36 लोग पकड़े गए एवं एमपी नगर संभाग में 48 प्रकरण दर्ज किए गए। डीसीपी जोन 2 के निर्देश में खुले में नशाखोरी करने वाले के विरुद्ध में यह अभियान चलाया गया जिसमें थाना अयोध्या नगर पुलिस ने 10 दिनों में 36 लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है यह कार्रवाई उन लोगों पर की गई जो शराब की दुकान के आसपास, रोड के किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पाए गए हैं। पुलिस को कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि ऐसे लोगों की वजह से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। इन सभी को थाने लाया गया जिसके बाद इनका मेडिकल करवाते हुए सभी पर 36बी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने यह कार्रवाई शाम के समय में सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाकर की है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी की खुले में या सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के चलते वहां से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर यह विशेष अभियान चलाया गया था। पुलिस की टीमों को देख लोग शराब बोतले छोड़कर दौड़ लगाते हुए नजर आए जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा है।