जीवन में उद्धार करना हैं तो सत्संग से प्यार करना सीखे : श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज जी
भोपाल। श्रीराम कथा समिति द्वारा आयोजित कथा के सातवें दिवस की कथा श्रवण कराते हुए श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज जी ने कहा कि भगवान भक्त की भावना देखते हैं अमीरी गरीबी नहीं। मनुष्य यहां सब कमाता में पर यहां से जाने की टिकट नहीं कमाता, टिकट है भगवान का नाम। गुरु जी ने राम जी की कथा विस्तार में बताकर राम जी द्वारा रावण का वद कैसे किया गया ये बताया जिसके बाद कथा को विश्राम दिया गया। कथा में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और महापौर मालती राय रही। मंत्री सारंग ने आरती कर गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात कथा में मौजूद सभी भक्तों ने भजनों पर नृत्य कर उत्सव मनाया। अशोका गार्डन दशहरा मैदान में कथा व्यास श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज जी ने प्रतिदिन अपराह्न 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक श्रीराम कथा के विभिन्न प्रसंगों को अपने मुखारविंद से सुनाया। इस अवसर पर राकेश शर्मा, बीरेंद्र पप्पू राय, बी.एस राजपूत, सूर्यकांत गुप्ता, रविंद्र राघव एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा सभी सहयोगियों तथा श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया गया।