भोपाल भारतीय जनता पार्टी द्वारा 74 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में पार्टी कार्यालयों में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य समारोह प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुआ, जहां पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व संगठन महामंत्री माखन सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रदेश कार्यालय में आयोजित झंडावंदन समारोह में पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विवेक तिवारी, नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व सांसद आलोक संजर, शैतान सिंह पाल, राघवेन्द्र गौतम, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, अनिल सप्रे, ब्रजुला सचान, सुषमा बबीसा, रीता मिश्रा, तुलसी जिझोतिया सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।