48 घंटों के अंदर अयोध्या पुलिस ने सुलझाई बोलेरों कार चोरी की वारदात,मुखबिर और सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को पकड़ा
थाना अयोध्या नगर में फरियादी सुधा राजपूत 50 साल निवासी मकान नंबर 61 एमआइजी एफ सेक्टर अयोध्या नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी के उसके घर के सामने से खड़ी महिंद्रा सफेद रंग की बोलेरो कार एमपी 04 ई बी 9668 कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। शहर में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना प्रभारी अयोध्या नगर ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, जिसमें आरोपियों द्वारा चोरी कर महिंद्रा बोलेरो कार ले जाते हुए रास्ते पर कई जगह कैमरों में देखा गया। कैमरा के फुटेज की आधार पर पुलिस ने आरोपी जीवन बघेल पिता बाबूलाल बघेल सिटी सेंटर कालोनी लटेरी जिला विदिशा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अयोध्या नगर से सफेद रंग की बुलेरो कार चोरी करना स्वीकारा आरोपी को गिरफ्तार करके गाड़ी जप्त कर ली गई है।
वारदात को सुलझाने में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी और उनकी टीम नीलेंद्र तिवारी,आशीष श्रीवास, मनोज जाट, संतोष परवारी,प्रदीप की भूमिका रही।