भोपाल। श्रीराम कथा समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीराम कथा में तृतीय दिवस की कथा श्रवण कराते हुए श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज जी ने प्रभु श्री राम जी की कथा सुनाई।श्रीराम कथा के तीसरे दिन राम जी के जन्म होते ही पंडाल प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। कथावाचक श्री शांति स्वरूपानंद गिरी महाराज जी ने कहा कि भगवान का जन्म असुरों और पापियों का नाश करने के लिए हुआ था। भगवान राम ने बाल्यावस्था से ही असुरों का नाश किया। उन्होंने आगे कहा कि भगवान भक्त की जाति, वैवभ, ऊंच नीच पर ध्यान नही देते हैं भगवान तो केवल और केवल भक्त का भाव देखते हैं। कथा प्रतिदिन 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक अशोका गार्डन दशहरा मैदान में गुरुजी द्वारा की जाएगी। कथा का समापन 28 जनवरी मंगलवार को होगा। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से प्रतिदिन श्रीराम कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ कमाने का अनुरोध किया है।