मुख्यमंत्री डॉ. यादव लोहड़ी कार्यक्रम में हुए शामिल
सिख समाज ने उत्साह के साथ मनाया लोहड़ी पर्व
भोपाल। रविवार शाम रविंद्र भवन में पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमें मशहूर पंजाबी सिंगर जोगिन्दर मेहंदी ने पंजाबी गानों पर प्रस्तुति दी जिस पर सिख समाज का उत्साह नजर आ रहा था जोगिन्दर मेंहदी के गानों पर सिख समाज के बच्चे, बड़े सभी ने भांगड़ा, गिद्दा किया। शहर से बड़ी संख्या में पंजाबी समाज अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम में पंजाबी खाने के स्टाल लगाए गए थे जिसका सभी ने लुफ्त उठाया। कार्यक्रमों के बीच लोहड़ी जलाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रबी फसल की कटाई के साथ मनाया जाने वाला लोहड़ी पर्व धरती मां की उदारता को नमन करने और किसान भाइयों के परिश्रम को प्रणाम करने का त्योहार है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे देश में मनाया जाने वाला एक-एक त्यौहार आनंद और उत्साह भर देता है। पंजाबी समाज का हर आयोजन ऊर्जा से सराबोर कर देता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी को लोहड़ी की बधाई और मंगलकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रवींद्र भवन, भोपाल में पंजाबी अकादमी, संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित लोहड़ी पर्व को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में भोपाल-सीहोर संसदीय क्षेत्र के सांसद आलोक शर्मा, विधायक दक्षिण-पश्चिम भोपाल भगवानदास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, पंजाबी साहित्य अकादमी के डायरेक्टर इंदरजीत सिंह खनूजा,अमन अरोरा,रंजीत सिंह, विक्रमजीत सिंह, नीटू धीर सहित बड़ी संख्या में पंजाबी समाज के लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर लोहड़ी की परम्परागत रस्म में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अतिथि गायक कलाकार जोगेंद्र मेंहदी सहित अन्य कलाकारों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलाकारों को प्रशंसा-पत्र और पुष्प-गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।