भोपाल। थाना मिसरोद पुलिस ने सागर अस्पताल में बने मंदिर से चांदी की मूर्ति चुराने के आरोप में मोनिका चेलानी निवासी बागसेवनिया नाम की महिला को पकड़ा है। आरोपी महिला कार से आई थी मूर्ति चोरी करने। आरोपी महिला ने 9 जनवरी को श्री राम कॉलोनी नर्मदापुरम रोड स्थित सागर मल्टी हॉस्पिटल मैं बने मंदिर से लक्ष्मी जी की चांदी की मूर्ति चोरी की थी जब मंदिर के पुजारी शाम 5:40 पर पूजा करने मंदिर गए तब उन्होंने देखा कि मंदिर में रखी मूर्ति गायब है जिसकी शिकायत अस्पताल के मैनेजर ने थाना मिसरोद में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अस्पताल एवं घटनास्थल के आसपास लगे कैमरे के फुटेज खंगाले जिसमें एक महिला शाम 5:20 पर अस्पताल में बने मंदिर के अंदर जाती हुई दिखाई दी जिसके हाथ में दो छोटे बॉक्स दिख रहे थे लगभग 3 मिनट तक महिला मंदिर के अंदर रही उसके बाद मंदिर से बाहर मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथ में दो बॉक्स लेकर जाती हुई दिख रही थी,सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला मोनिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें उसने चोरी की घटना करन स्वीकार किया। पुलिस ने महिला के पास से चोरी गई मूर्ति एवं घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि उसने अपना शोक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को दिया था अंजाम।