तीन मामलों में फरार चल रहा शातिर बदमाश देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

बदमाश थाना कोलार रोड के 2 एवं क्राईम ब्रांच के 1 मामले में था फरार

भोपाल। थाना कोलार रोड पुलिस ने तीन मामलों में फरार चल रहे बदमाश अजय उर्फ अज्जू शूटर (25) निवासी अम्बेडकर नगर मल्टी कमला नगर को पकड़ा है। आरोपी थाना कमला नगर का सूचीबद्ध गुंडा बदमाश है जिस पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं। कोलार रोड में रहने वाले फरियादी हरिओम यादव ने थाने में शिकायत कराई थी कि 9 नवंबर की शाम करीब 7:30 बजे वो अपने दोस्त के साथ गरीब नगर में टावर के पास बैठे थे तभी डीमार्ट नहर की तरफ से दो तीन मोटरसाइकिल पर सवार अज्जू शूटर, राज यादव, गट्टू, जतिन आए और हवा में कट्टा लहराते हुये गोली चलाई फिर वहां गाली गलौच करते हुए हवा मे फायर कर डीमार्ट नहर की तरफ भाग गए हमने उनका पीछा किया तो उन्होंने बांसखेडी मे रोहित ओसवाल के घर के पास भी उधम मचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की घरपकड़ के लिए टीम बनाई थी जिसने रित्विक यादव उर्फ राज यादव, हर्ष सहदेव उर्फ गट्टू और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया था और दो कारतूस बरामद किए थे तभी से प्रकरण का मुख्य आरोपी अजय उर्फ अज्जू फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने कल मुखबिर से सूचना के आधार पर बासखेड़ी कोलार रोड शमशान घाट के पास चाय की दुकान से घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल बरामद की है।आरोपी थाना कोलार के 2 एवं क्राइम ब्रांच के 1 प्रकरण में फरार चल रहा था पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *