मध्य प्रदेश सेमी फाइनल में
मध्य प्रदेश नाकआउट में पहलीबार सेमी फाईनल में
श्रृंखला में सौम्या तिवारी का शानदार प्रदर्शन 4 फिफ्टी के साथ 242 रन
बीसीसीआई द्वारा संचालित महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वाटर फाईनल में कल जम्मू एण्ड काश्मीर और मध्य प्रदेश के बीच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट गाउंड पर खेला गया । मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 / 8 रन 50 ओवर मे बनाये जिसमे नेन्सी जार्ज ने 109 तथा सौम्या तिवारी 55 रन 61 बाल जिसमे 9 चोके लगाते हुए बनाये
अनन्या ने 32 रन बनाये। मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी रही पावर प्ले मे10 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बनाये अनुष्का 17 के आउट होने के बाद अननया 32 बाद उप कप्तान सौम्या तिवारी ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 चोके की मदद से न 55 रन बनाये मध्य प्रदेश 8विकेट पर274 रन बनाये
इस पूरे टूर्नामेंट में भोपाल की सौम्या तिवारी द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया छः मेच मे 242 रन बनाये 4 बार 50 रन और जिसमे तीन बार नाट आउट रही है
जम्मू काश्मीर ने बोलिंग करते हुए बिस्माह 2, चित्रा 2, रुद्राछी को1 एक विकेट मिला। जम्मू काश्मीर कीशुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में एक विकेट गिर गया चित्रा65, रुबिया सईद 45,कप्तान जैसीया अख्तर ने 25 पचास ओवर मे 9 विकेट पर 179 रन बनाये तथा म प्र 82 रन से विजय हुई म प्र की ओर से प्रियंका कौशिक ३,सूची उपाध्याय 1 क्रांति को 1,संस्कृति गुप्ता 1 विकेट मिला।