भोपाल। थाना पिपलानी पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरों पर कार्रवाई करते हुए प्रवीण शुक्ला (20),अथर्व (19), संस्कार मिश्रा (19) और अभिषेक सिंह बघेल (19) नाम के चार शातिर वाहन चोरों को पकड़ा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर में वाहन चोरी की रोकथाम एवं चोरों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना पिपलानी पुलिस ने चार संदेहियों को पड़कर पूछताछ की जिन्होंने भोपाल और विदिशा से जुलाई से दिसंबर के महीने तक सिलसिलेवार दो पहिया वाहन चोरी का खुलासा किया है।पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 9 मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। आरोपियों से पूछता जारी है जिसमें अन्य चोरी के खुलासे होने की संभावना है।