भोपाल। सोमवार को संगिनी सामुदायिक पुलिस योजना तथा मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा संयुक्त रूप से भोपाल में निर्भया दिवस के अवसर पर संकल्प सुरक्षा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामुदायिक पुलिस योजना से सभी के मार्गदर्शक डी.आई.जी विनीत कपूर ,महिला एवं बाल विकास से संयुक्त संचालक नकी जहां कुरेशी, पर्यटन बोर्ड से आलोक चौबे, डी बी स्टार के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जाहिद मीर द्वारा संघर्षशील महिलाओं जिसमें शक्ति कैफे , सर्वाइवर,पूरा लीगल वॉलटियर,मन मित्र,पर्यटन मित्र तथा सृजन बालिकाओं को लैंगिक हिंसा की समाप्ति के लिए किए गए।
उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया साथ ही साथ उन महिलाओं को सहयोग करने हेतु थाना चुना भट्टी, कोलार,हबीबगंज, गोविंदपुरा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।