मध्य प्रदेश 6 मेच में से 5 में जीतकर नाक आउट में
श्रृंखला में सौम्या तिवारी का शानदार प्रदर्शन 3 फिफ्टी के साथ 187 रन
भोपाल। बीसीसीआई द्वारा संचालित महिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में कल दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच छटा तथा अंतिम लीग मैच चंडीगढ के ताऊ देवी लाल क्रिकेट गाउंड पर खेला गया । मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। जिसमे आयुषी सोनी 73 नाबाद के अलावा नज़मा 39 व् तनीषा 29 रनों का योगदान दिया। मध्य प्रदेश की और से संस्कृति गुप्ता ने 3, क्रांति गौड़ ने 2 व् धनी और सूचि ने 1-1 विकेट लिए। मध्य प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही 20 रन पर जिन्सी 10 का विकेट गवाया इसके बाद अनुष्का शर्मा 45 और अन्य दुबे 50 के बाद उप कप्तान सौम्या तिवारी ने ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 चोके और एक छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाते हुए मध्य प्रदेश को 7 विकेट से जीत दिलाते हुए क्वाटर फाईनल में पहुंचा दिया। इस पूरे टूर्नामेंट में भोपाल की सौम्या तिवारी द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया पांच मेच मे187 रन बनाये 3 बार 50 रन और जिसमे तीन बार नाट आउट रही है, सौम्या ने अपनी पारियो मे 21 चोके और एक छक्का लगाया है। मध्य प्रदेश के नॉकआउट मैच 21 तारीख से राजकोट में खेले जाएंगे।