कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में होगा कार्यक्रम का आयोजन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में जनकल्याण पर्व के अंतर्गत कल 16 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार परिसर में पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुति का आयोजन किया गया है। पुलिस बैंड अपनी अद्वितीय धुनों और लयबद्ध प्रदर्शन से मनमोहक प्रस्तुति देंगे। सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस विशेष आयोजन में भाग लें और पुलिस बैंड की शानदार प्रस्तुति का आनंद उठाएं। प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण करने पर प्रदेश में जनकल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।