पुलिस ने दो जालसाजों को किया गिरफ्तार, एक जालसाज पोस्ट ऑफिस का कर्मचारी निकला
भोपाल। थाना स्टेशन बजरिया पुलिस ने 99 साल की वृद्ध महिला का चेक चोरी कर जाली साइन करके डाकघर के खाते से 16 लाख रुपए निकाल कर जालसाजी करने वाले अजय कुमार जैन और विकास साहू को गिरफ्तार किया है। विकास साहू, अजय का मित्र है जो चांदबढ़ डाकघर में नौकरी करता है कुछ दिन पहले पीड़िता गंगाबाई जब डाकघर में पैसा जमा करने आई थी तब विकास साहू ने उनका चेक चोरी कर गंगाबाई के जाली साइन कर अपने मित्र अजय कुमार जैन को पैसे निकालने के लिए दिए थे जिसने गंगाबाई के खाते से चेक के माध्यम से 16 लाख रुपए निकाल कर आपस में बांट लिए थे। पीड़िता वृद्ध महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की विधवा है जिन्हें प्रति महीने 25 हजार रुपए पेंशन मिलती है जो चांदबढ़ स्थित डाकघर के खाते में आती है। बुजुर्ग महिला के पोते कुंदन पवार निवासी पोस्ट ऑफिस के सामने चांदबढ़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके तकनीकी सहायता के आधार पर दोनों आरोपियों को करोंद क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया है पुलिस आरोपियों से अन्य घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।