पुलिस ने हथाई खेड़ा डैम के पास से घेराबंदी कर दबोचा
भोपाल। थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में तेज आवाज में डीजे बजाने का विरोध करने पर तीन आरोपियों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी पुलिस ने तीनों आरोपियों को घटना के चंद घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में 84 एकड़ झुग्गी बस्ती है जिसमें 9 दिसंबर की रात 1:30 बजे प्रहलाद कुशवाह, राजू कुशवाहा और प्रदीप कुशवाहा शराब के नशे में तेज आवाज में डीजे बजा कर शोर शराबा कर रहे थे, पास में रहने वाले युवक मन्नू उर्फ मनोज चौरे अपने भाई और बहन के साथ आरोपियों को समझाने गए कि उनके घर में छोटा बच्चा है जो शोर से सो नहीं पा रहा है। इस बात को लेकर आरोपी मन्नू और उसके परिवार वालों को धमकाने लगे इतने में राजू और प्रदीप ने मन्नू उर्फ मनोज को पकड़ लिया और प्रहलाद कुशवाहा ने छुरी से मन्नू का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गए। मन्नू को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के अलग-अलग टीम बनाई जिसने हथाई खेड़ा डैम के पास से प्रदीप और राजू कुशवाहा को दबोचा और तीसरे आरोपी प्रहलाद को विदिशा के पास से पकड़ा है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल छुरी एवं अन्य सामग्री जप्त की गई है।