पत्नी ने बात करना बंद कर दी तो बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनदहाड़े अर्टिगा कार से पति का कर लिया अपहरण

पुलिस ने ब्यावरा से घेराबंदी कर दबोचा

भोपाल। थाना कोलार रोड पुलिस ने गोलू पूर्विया, सतीश सोधिया, बृजमोहन लोधा, विनय चंदेल और सत्‍या उर्फ समंदर गुर्जर नाम के पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। कोलार थाने के डायल-100 वाहन पर इवेन्ट मिला था कि सर्वधर्म काँलोनी से कुछ लोग एक व्यक्ति का अपहरण कर गाडी मे बैठाकर ले गये है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी कोलार सहित थाने का स्टाँफ ने मौके पर पहुंचकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें एक सफेद रंग की आर्टिगा कार MP 07 ZM 5735 में कुछ लोग एक व्यक्ति को कार मे बैठाकर ले जाते हुये दिखाई दिए जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई कार ब्यावरा जिला राजगढ़ के पते पर पंजीकृत होना पाया जाने से थाना कोलार रोड की टीम को राजगढ ब्‍यावरा रवाना किया गया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार जिला राजगढ को उक्त घटनाक्रम के संबंध मे सूचित किया गया जो पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्य मिश्रा द्वारा राजगढ पुलिस को कोलार पुलिस की सहायता के लिए मौके पर भेजा गया। थाना कोलार व थाना ब्यावरा देहात पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा घटना के आरोपियो की तलाश/पतारसी हेतू नाकाबंदी कर आरोपियो के संभावित ठिकानो पर दबिश दी गई एवं राजस्‍थान के बार्डर ईलाके मे नाकाबंदी कराई गयी एवं आरोपी के मिलने के हरसंभव स्‍थानो पर दबिश दी गई जिसके फलस्वरूप पुलिस का दबाव देखकर आरोपियों द्वारा शुक्रवार की शाम को ही घटना के अपहृत व्यक्ति हेमराज को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया गया। उल्‍लेखनीय है कि घटना से संबधित पीड़ित व्यक्ति की पत्नि पिंकी मालवीय पति हेमराज पराते निवासी खाटू श्याम मंदिर के पास मल्टी फ्लेट नं. जी-01 कोलार रोड भोपाल ने 6 दिसंबर की शाम लगभग शाम 7 बजे थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पूर्व में गोलू पूर्विया उर्फ गोविंद निवासी ब्यावरा जिला राजगढ के रहने वाले व्यक्ति से परिचय था, जिसका उसके पति हेमराज को पता चल जाने से उसके द्वारा अपने पति के कहने से गोलू से बातचीत करना बंद कर दिया था जिस कारण गोलू उसे एवं उसके पति से काफी नाराज था, जिस कारण 2-3 दिन पहले गोलू ने फरियादिया को फोन करके धमकी दी थी कि वह अपने पति को छोडकर उसके पास आ जाये नही तो वह उसके पति को उठा लेगा। इसके बाद 6 दिसंबर को दिन में 4 बजे करीब फरियादिया के पति के दोस्त विनय के फोन पर काँल कर गोलू पूर्विया उर्फ गोविंद फरियादिया से बात कर कहा कि उसने फरियादिया के पति को किडनेप करके ब्यावरा ले आया है एवं शर्त रखी कि यदि फरियादिया उसके पास ब्यावरा नही आएगी तो वह उसके पति को जान से खत्म कर देगा। इस पर गोलू द्वारा फरियादिया की उसके पति से भी बात कराई थी। कोलार पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दिये जाने, सैकड़ो सीसीटीवी खंगालने के उपरांत 7 दिसंबर को आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त मारूति आर्टिगा कार को ब्यावरा मे घेराबंदी कर पकड़ा जिसमे ड्रायवर बृजमोहन अपने एक साथी सतीश सोंधिया के साथ बैठा पाया गया जिन्होने पुछताछ मे बताया कि वह दोनो सत्या गुर्जर के कहने से अन्य साथी रवि सोधिया, अरूँण सेन, घनश्याम लोधी, राहुल गुर्जर के साथ कोलार भोपाल अपहरण करने आये थे वहाँ से उन्होने अपहर्त हेमराज को जबरदस्ती गाड़ी मे बैठाकर राजगढ बायपास रिलायंस पेट्रोप पंप के पास पहुंचे वहाँ पर सत्या गुर्जर ने फोन करके गोलू पूर्विया को बुलाया था गोलू अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से आया था जहां पर ड्रायवर व उसके साथी सतीश को वही छोड़कर गोलू अपनी कार मे अन्य साथियों के साथ हेमराज को बैठाकर राजगढ तरफ चले गये थे। पुलिस ने आर्टिगा कार एवं आरोपी बृजमोहन लोधा एवं सतीश सोंधिया को गिरफ्तार किया। आरोपी बृजमोहन लोधा से प्राप्त जानकारी के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार को रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ब्यावरा बायपास के पास घेराबंदी कर पकडा जिसमे ड्रायवर गोलू पूर्विया मिला इसके साथ आरोपी सत्‍या गुर्जर भी बैठा था। आरोपी गोलू ने हेमराज की पत्नि से पुरानी जान पहचान होने व हेमराज के कहने पर उसकी पत्नि ने बात करना बंद किये जाने से अपने दोस्त विनय से रैकी करवाकर अपने साथियों के साथ मिलकर हेमराज के अपहरण का षडयंत्र रचकर विनय की निशानदेही पर अपने साथी सत्या गुर्जर व उसके साथियों के माध्यम से पीड़ित हेमराज का अपहरण कराया जाना स्‍वीकार किया एवं पुलिस की घेराबंदी के डर एवं दबाव मे अपहृत व्यक्ति हेमराज को घटना दिनांक की शाम को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ना बताया। घटनाक्रम में आरोपी गोलू के दोस्‍त विनय चंदेल द्वारा भोपाल मे अपहर्त हेमराज के रहने के स्‍थान एवं उसके आने जाने के समय की जानकारी रैकी करने के बाद गोलु को दी गयी थी। षडयंत्र मे शामिल विनय चंदेल को को भी आरोपी बनाया गया एंव आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस फरार आरोपी रवि सोधिया, अरूँण सेन, घनश्याम लोधी और राहुल गुर्जर की तलाश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *