भोपाल। थाना एमपी नगर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से छुरी से हमला कर फरार आरोपी शाहब खान,महफूज खान और उनासी उर्फ अली नाम के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शाहब ने पूर्व में फरियादी अमीर द्वारा मारपीट का बदला लेने की भावना से पोस्ट ऑफिस के सामने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था और स्कूटी से फरार हो गया था। पुलिस ने आमिर के कार्य करने वाले स्थान गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया से लेकर घटनास्थल पोस्ट ऑफिस के सामने आने जाने वाले रास्ते के करीब 60 कैमरों को खंगाला एवं तकनीकी सहायता से आरोपियों के मोबाइल नंबर प्राप्त किए और फुटेज में आए हुलिए के लड़के में से एक को फरियादी द्वारा पहचान कर शाहब खान को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पेपर कटर और स्कूटी बरामद की है।