भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में 24 जनवरी को प्रदेश कार्यालय में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति बैठक के लिए जिला कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गयी। बैठक में प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री रविन्द्र यति, जगदीश यादव, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहे।