भोपाल। सेंट जॉर्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल भोपाल में हाल ही में एक भव्य अंतर-विद्यालयीय खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 33 विद्यालयों और 74 टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट का आयोजन U-14, U-17, और U-19 बालक एवं बालिका वर्गों में किया गया, जिसमें 888 से अधिक छात्र-खिलाड़ी शामिल हुए।
टूर्नामेंट का उद्घाटन चेयरमैन बाबू थॉमस, निदेशक अरुण थॉमस, और प्राचार्य राजेश नायर द्वारा किया गया। बालक वर्ग के मैच 7 नवंबर को, बालिका वर्ग के मैच 8 नवंबर को, और फाइनल मैच 9 नवंबर को आयोजित किए गए।
पुरस्कार वितरण समारोह 9 नवंबर को आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय सेलिंग कोच नरेंद्र सिंह राजपूत, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शशांक बाथम, और राष्ट्रीय कोच शेखर बाथम उपस्थित रहे। इनके साथ निदेशक अरुण थॉमस, अशलिन रोज, और प्राचार्य राजेश नायर भी मौजूद थे। इन सभी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किए।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल के तरूण को खो खो विश्व कप के अंपायर पैनल के लिये चयनित होने पर अतिथियों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट परिणाम:
U-14 बालक वर्ग विजेता: साधु वासवानी स्कूल
U-14 बालिका वर्ग विजेता: कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भेल
U-17 बालक वर्ग विजेता: मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल
U-17 बालिका वर्ग विजेता: सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल
U-19 बालक वर्ग विजेता: विमल विद्या मंदिर
U-19 बालिका वर्ग विजेता: कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भेल
बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग की विजेता सेंट जोसेफ कॉन्वेंट की टीम ने तो इस प्रतियोगिता में अपना एक मुकाबला मात्र 11 सेकेंड की पारी में जीत लिया, इस वर्ष शालेय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भोपाल जिला के खो खो में 17 वर्ष आयु समूह की उपविजेता टीम रही है इसके साथ ही सीबीएसई क्लस्टर 7 की कांस्य पदक विजेता टीम है। टीम की मुख्य कप्तान सौम्या नाहर वर्तमान में शालेय शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व कर रही है। टीम के प्रशिक्षक विष्णुकांत सहाय है।
आयोजन सचिव विनय कुमार मेहता ने सभी भाग लेने वाले विद्यालयों, उनके कोचों और छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। यह आयोजन भोपाल के सबसे बड़े खो-खो टूर्नामेंट्स में से एक था, जिसमें 74 टीमों ने भाग लेकर इसे एक ऐतिहासिक उपलब्धि बना दिया।