भोपाल। सेंट जोसफ कॉन्वेंट ईदगाह हिल्स बैंड ग्रुप ने ओल्ड कैस्पियन मैदान पर भोपाल संभाग के अंतर जिला बैंड प्रतियोगिता में ब्रास बैंड बालिका वर्ग का खिताब जीत कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे भाग लेने की पात्रता हासिल कर ली है।
बैंड ग्रुप ने गत दिवस तात्या टोपे स्टेडियम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित हुए अंतर शालेय बैंड प्रतियोगिता में लगातार अपना विजयी डंका बजाते हुए ब्रास बैंड बालिका केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर संभागीय प्रतियोगिता मे भाग लेने की पात्रता हासिल किया था। उल्लेखनीय है की पूर्व में यिद्यालय का बैंड मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तत्वावधान मे आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा में क्रमश: तीसरे व् दूसरे स्थान पर रहा है। इस सफलता के पीछे विद्यालय के बैंड प्रशिक्षक रसिक नागर पण्डे का सराहनीय योगदान है। बैंड ग्रुप की लीडर ज़ैना आजम खान है, जिनके संकेतो पर बैंड दल की छात्राएं विभिन्न वाद्य यंत्रों को बडी ही सहजता से बजाती हुई सुन्दर प्रदर्षन करती है । सहायक शिक्षिका अलका गुप्ता,दुर्गेष पांडे, रवदीप सिंह मल्हरी, भूमिका सिंह व एन सी सी अधिकारी अमनदीप कौर के अथक प्रयास से आज विद्यालय का बैंड दल एक बार फिर विजय के शिखर की ओर अग्रसर हैं । बैंड के सुमधुर धुन पर उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो जाते हैं।
पूर्व में शौर्य स्मारक में आयोजित विशाल सामुहिक बैंड वादन की ऐतिहासिक प्रतियागिता में सेंट जोसफ. कॉन्वेन्ट, ईदगाह हिल्स को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । इनकी जोशीली और त्रुटिहिन प्रस्तुति पर अभिभूत होकर तत्कालीन राज्यपाल लालजी टंडन द्वारा एक लाख रूपयों का पुरस्कार, सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया था जिसमें महामहिम राज्यपाल ने बैंड प्रस्तुति की भूरिभूरि सराहना की थी भोपाल के लगभग 15 स्कूल, मध्य प्रदेश पुलिस बैंड, सशस्त्र सीमा बल बैंड का यह संयुक्त प्रयास भोपाल में पहली बार हुआ था ।
इस अवसर पर बच्चो के उत्साहवर्धन हेतु विद्यालय की मैनेजर सिस्टर फ्रांसिस जोसफ, प्राचार्या सिस्टर लिली, उप प्राचार्य सिस्टर स्टेनिया खेल शिक्षक विष्णु कान्त सहाय, कीर्ति गोस्वामी सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।