‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के विषय में हुई विस्तृत चर्चा
पश्चिम मध्य रेल के 53 रेलवे स्टेशनों पर चल रहा पुनर्विकास कार्य : दर्शन सिंह चौधरी
पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल परिक्षेत्र की बैठक होटल ताज भोपाल में संपन्न हुई। जिसमें रेल मंत्रालय परामर्शदात्री समिति के स्थायी विशेष आमंत्रित सदस्य एवं होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी सम्मिलित हुए। बैठक में ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर भारतीय रेल के प्रमुख स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है। पश्चिम मध्य रेलवे पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशनों पर विश्वस्तरीय यात्री सुविधायें उपलब्ध कराने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस योजना में दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जबलपुर, भोपाल एवं कोटा मण्डलों के अमृत स्टेशन योजना के तहत पश्चिम मध्य रेल के 53 रेलवे स्टेशनों पर चल रहे पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। तीनों मण्डलों के पुनर्विकसित स्टेशनों की जानकारी इस प्रकार है। जिसमें भोपाल मंडल परिक्षेत्र में 15 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है। जिसमें होशंगाबाद लोक सभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशनों पर जन सुविधाओं एवं ट्रेनों के स्टॉपेज सहित जन अपेक्षाओं के साथ सागर छिंदवाड़ा नई रेलवे लाइन एवं तेंदूखेड़ा को रेलवे लाइन से जोड़े जाने का विषय रखा। बैठक में तत्काल मंडल की रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता व्यवस्था के निर्देश जारी किए।
बैठक में देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भारत सिंह कुशवाह डॉ लता वानखेड़े आलोक शर्मा नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद माया नरोलिया, महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शोभना बंदोपाध्याय, भोपाल मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय, अनुराग पांडे नीरज कुमार रश्मि दिवाकर जीएम सिंह आशुतोष रश्मि बघेल सहित रेलवे के अधिकारियों की उपस्थिति रही।