गोविंदपुरा थाना और बचपन संस्था के सहयोग से सृजन -9 की फॉलोअप बैठक व कंप्यूटर प्रशिक्षण सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम

भोपाल। वार्ड 59 पार्षद कार्यालय अन्ना नगर में गोविंदपुरा थाना और बचपन संस्था के सहयोग से सृजन – 9 बच्चों के साथ फॉलोअप बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निट फाउंडेशन के द्वारा 1 माह तक चलाये गए कंप्यूटर प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट और बैग वितरण किए गए। साथ ही बच्चों के कानून और उनके द्वारा किये जा रहे बदलावों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में गोविंदपुरा थाना प्रभारी अवधेश सिंह तोमर,बाल कल्याण पुलिस अधिकारी संजय शुक्ला, ऊर्जा डेस्क प्रभारी सोनिया पटेल, वार्ड 59 की पार्षद अनिता शुक्रवारे, नीट फाउंडेशन से नीरज जैन व बचपन संस्था से निहारिका ओर रवीना प्रजापति सहित 120 लोग शामिल हुए।

थाना प्रभारी द्वारा बच्चों के कानून और साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से बात की गई के कैसे साइबर अपराध को पहचान सकते है , हमे क्या सावधानियां रखनी चाहिए , कैसे हम कानूनी कार्यवाही कर सकते है । साथ ही बच्चों से संबंधित पोक्सो, बाल विवाह आदि कानूनों की जानकारी दी। पार्षद के द्वारा कहा गया की लगातार हम अपने वार्ड में प्रयास करते हैं की ऐसी सामाजिक गतिविधि हो जिससे बच्चों का सतत विकास होता रहे। हमने वार्ड बच्चों के लिए खुला रखा है जहां नियमित इनकी बैठकें ओर गक्तिविधियों का संचालन किया जाता है।

बालक ओर बालिकाओं द्वारा अपने अनुभवों में बताया कि कंप्यूटर प्रशिक्षण के माध्यम से वह अपने काम को आसानी से कर पा रहे हैं ओर उन्हें जॉब करने में सहायता मिल रही है। साथ ही लगातार सृजन ओर अभिमन्यु की बैठकों से वह जेंडर को लेकर सक्रिय हुई ओर समझने लगे हैं। और अपने घरों में जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहे हैं। साथ ही बच्चों ने बताया कि वह विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूक हुए है और घर में उन्हें सम्मान और प्राथमिकता दी जाती हैं। कार्यक्रम का समापन सर्टिफिकेट ओर बेग वितरण के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *