एम्स भोपाल के आयुष विभाग में स्वर्ण प्राशन का आयोजन

एम्स भोपाल के आयुष विभाग में कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के निर्देशन में स्वर्ण प्राशन 2022 में पुष्य नक्षत्र के दिन आयुष विभाग में आयुर्वेद की ओ. पी. डी में शुरू किया गया। स्वर्ण प्राशन के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरूवार, 24 अक्टूबर 2024 को ‘आयुर्वेद के साथ बचपन विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आयुर्वेद से संबंधित विभिन्न विषयों पर चित्र बनाए। एम्स भोपाल के आयुष विभाग में आयुर्वेद की ओ. पी. डी में स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयुर्वेद में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने तथा उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्वर्ण प्राशन किया जाता हैं। इस कार्यक्रम में 79 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 56 बच्चे पुराने थे तथा 23 नये बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया।

इस कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. रंजना पांडे ने 1 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन कराया। सभी बच्चों को तथा उनके अभिभावको को स्वर्ण प्राशन का महत्व बताया तथा उन्हें बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। पिछले दो साल से आयुष विभाग के आयुर्वेद में बच्चों का स्वर्ण प्राशन निःशुल्क कराया जा रहा है। लोगो को बच्चों के शारीरिक तथा मानसिक विकास के लिए स्वर्ण प्राशन का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *