शेयर मार्केटिंग में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधडी करने वाले पांच ठगों को भोपाल साइबर टीम ने किया गिरफ्तार

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर रामनाथ लोधी (45) निवासी पिछोर जिला शिवपुरी, धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू (27) निवासी पिछोर जिला शिवपुरी, बांभनीया शांति (25) निवासी सूरत गुजरात, परमार कमलेश भाई (29) निवासी सूरत गुजरात और प्रजापति अश्विन भाई (35) निवासी सूरत गुजरात नाम के पांच ठगों को गिरफ्तार किया है।
साइबर क्राइम टीम ने दो सायबर ठगों को शिवपुरी से एवं तीन सायबर ठगों को सूरत गुजरात से किया गिरफ्तार। सायबर ठगों ने शिवपुरी के करंट बैंक खाते में डलवाये थे ठगी के 9 लाख रूपये। शिवपुरी के करंट बैंक खाते से ठगी की राशि विभिन्न बैंक खातो में ट्रांसफर कर सायबर ठगों द्वारा की गई थी नगद निकासी। तकनीकी जानकारी प्राप्त कर शिवपुरी से किया खाता धारक व बिचोलिये एजेन्ट को गिरफ्तार। खाता बेचने के बाद हुआ था खाते में करीबन 80 लाख का ट्रांजेक्शन। सूरत के बैंक खातो से होना पाई गई थी ठगी की राशि की नगद निकासी। तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सूरत से दो खाता धारकों व एक बिचोलिये एजेन्ट को किया गया गिरफ्तार।
घटनाक्रम :- साइबर सेल में एक आवेदिका ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा एमआरटीईई मार्केटिंग प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा शेयर देने के नाम पर 9 लाख रूपये की ऑनलाईन धोखाधडी की है।

तरीका वारदात :- गिरोह के एक सदस्य ने मोबाईल फोन से आवेदिका के नाती से सम्पर्क किया तथा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कराने के नाम पर धोखाधडी पूर्वक आवेदिका के नाती से कुल 9 लाख रुपए आरटीजीएस करा लिए।

पुलिस कार्यवाही :- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध दर्ज कर तकनीकी जानकारी के आधार पर अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता के धारक आरोपी रामनाथ लोधी निवासी पिछोर जिला शिवपुरी म.प्र. व उक्त आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पाये गये। आरोपी धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र उर्फ मिन्टू निवासी पिछोर, जिला शिवपुरी म.प्र. को पिछोर शिवपुरी म.प्र. से गिरफ्तार किया है तथा अपराध के अन्य आरोपीगण 01) बांभनीया शांति पिता जीनाभाई निवासी सूरत गुजरात, 02) प्रजापति अश्विन भाई निवासी सूरत गुजरात 03) परमार कमलेश भाई निवासी सूरत गुजरात को कपोदरा जिला सूरत गुजरात से विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *