भोपाल। अयोध्यानगर पुलिस ने क्षेत्र मे हुई एटीएम कटिंग की घटना का खुलासा कर नंदलाल सिंह उर्फ गोलू उर्फ अज्जू उर्फ बडे, अंकित आर्या उर्फ गप्पे, रवि अहिरवार, रोहित पंथी, अमन पंथी और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से अपराध में इस्तमाल ऑटो, मोबाइल जप्त कर लगभग 3 लाख का सामान किया बरामद। गिरफ्तार आरोपी से एटीएम मशीन से तोडे गये सायरन तथा कैमरा व अपराध में प्रयुक्त कटर, टामी, गैंती, सब्बल एवं अन्य सामग्री जप्त।आरोपियो द्वारा ATM कटिंग के दौरान पुलिस गाडी के सायरन सुनकर घटनास्थल से ऑटो से हो गये थे फरार। आरोपियों द्वारा बडा पैसा बनाने के लिये देर रात एटीएम कटिंग कर पैसे चुराने की बनाई थी योजना। गिरफ्तार आरोपी में मुलतः रायसेन, ग्वालियर, विदिशा, बांदा(उप्र) एवं झांसी (उप्र) के है निवासी। वीडियों वायरल होने के कारण आरोपीगण थे बाहर फरार होने की फिराक में कि पुलिस ने धरदबोचा। 21 सितंबर को कैनरा बैंक मेनेजर रितिका कुमारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 तारिक शाम बैक का काम खतम करके 7.00 बजे पूरा स्टाफ बैक लाँक करके चले गया था। शाखा के बाहर एटीएम मशीन है जिसमे कोई गार्ड नही रहता रात्री करीबन 00.00 से 02.00 के बीच कोई अज्ञात चोरों ने एटीएम मशीन की लाबी मे घुसकर एटीएम मशीन में लगे सायरन, कैमरे तोडकर एटीएम मशीन तोड नगदी चुराने का प्रयास किया है। एटीएम मशीन चैक किया तो मशीन का आगे का पलडा एवं सीसीटीबी /सिक्यूरिटी कैमरा टुटे हुये मिले है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में 3 टीम गठित कर विभिन्न जिलो में धरपकड एवं तकनीकि व अतकनीकि साक्ष्य एवं सूराग पतारसी में लगाया। टीमो द्वारा भोपाल तथा आसपास के जिलों में सी.सी.टी.वी फुटैज व तकनीकि व अतकनीकि साक्ष्यो के आधार पर घटना आरोपीगणो की पहचान की गई तथा काले रंग का ऑटो क्रमांक MP04RB0508 से आने ज्ञात हुआ। जिस पर शहर के विभिन्न स्थानो में छुपे 05 आरोपी तथा 01 विधि विरोधी बालक सहित सभी 06 लोगो को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा है। पुलिस पुछताछ में सभी ने बताया कि सभी ने बडा पैसा कमाने की नीयत से एटीएम कटिंग कर पैसा चुराने की योजना बनाई, फिर आटो से ऐसे एटीएम जहां गार्ड नही है उसकी तलाश कर उक्त कैनरा बैंक एटीएम पर पहुंचे जिसमें 03 लोग नंदलाल उर्फ गोलू, अंकित उर्फ गप्पे तथा विधि विरोधी बालक गैती, टामी, कटर इत्यादि के साथ एटीएम के अंदर घुसे औऱ बाहर रवि, अमन तथा रोहित बाहर आने जाने वालो पर नजर तथा निगरानी कर अंदर मशीन तोड रहे साथियों में विधि विरोधी बालक से मोबाइल कान्फ्रेंस काल पर जानकारी दे रहे थे। एटीएम मशीन तोडने के लिये छुपकर तीनो अंदर जाने के बाद, कैमरा औऱ सायरन तोडकर सब्बल, गैंती, कटर, टामी औऱ राड से मशीन तोड रहे थे, कि थोडी देर में एटीएम कटिंग के दौरान जैसे ही कंही से पुलिस के सायरन की आवाज आती है तो सभी लोग आटो से भाग जाते है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त ऑटो, मोबाइल, सब्बल, गैंती, कटर, टामी औऱ राड इत्यादि जप्त किये गये है।