भोपाल खाद्य विभाग की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर पर की छापामार कार्रवाई

टीम ने लालघाटी स्थित सांई कृपा गैस, वासुदेव होम एप्लायंस एवं रामानंद मार्केट नामक दुकानों पर की कार्यवाही

भोपाल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देशों एवं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश में जिले के अमले द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 एवं विभाग अंतर्गत विभिन्न नियंत्रण आदेशों का कढाई से पालन करने के लिए सतत रूप से कार्यवाही की जा रही है। विगत सप्ताह में ऐशबाग क्षेत्र में कार्यवाही कर ऋषि एंटरप्राइज से बडी संख्या में घरेलू, व्यावसायिक, अमानक दोनों प्रकार के सिलेण्डर के साथ गैस रिफलिंग यंत्र जप्त किए गए थे।

आज गुरुवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल एवं मयंक द्विवेदी के सहयोग से लालघाटी क्षेत्र में सांई कृपा गैस बरेला एवं वासुदेव होम एप्लायंस, रामानंद मार्केट नामक प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्यवाही कर 04 घरेलू, 05 कामर्शियल, 06 अमानक गैस सिलेण्डर, 02 इलेक्ट्रानिक तौल कांटे, 07 गैस अंतरण यंत्र जप्त कर प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय को प्रस्तुत किये जायेंगें।पिछले एक-डेढ वर्ष में विभाग द्वारा द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस प्रदाय और वितरण विनियमन आदेश, 2000 के तहत 53 प्रकरण दर्ज किये गये। 08 प्रकरणों में अभियोजन की कार्यवाही कराई गई है। लगभग 75 लाख रूपये की सामग्री जप्त की गई। 27 प्रकरणों का निराकरण किया गया।टीम द्वारा अवैध गैस रिफलिंग, घरेलू गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग करने पर कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *