समग्र शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष सुरेश दुबे जी शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूरा दिन भोपाल में व्यस्त रहे । प्रांतीय उपाध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि आपने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा से सौजन्य भेंट की। स्कूलों में युक्तियुक्तकरण मे व्याप्त विसंगति को लेकर गहन चर्चा की गई । अन्य कर्मचारी संगठन और समग्र शिक्षक संघ मप्र ने दमदारी के साथ शिक्षकों का पक्ष रखा। नियमित शिक्षकों किसी भी हालत में अतिशेष न रखा जावे। इस मांग को प्रमुखता दी गई ।प्रमुख सचिव ने कर्मचारी संघों व माननीय प्रदेशाध्यक्ष जी को आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में सारी विसंगति दूर कर एक कम्प्यूटर विशेषज्ञ की टीम लगा दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारीयों मे अपनी मनमानी तरीक़े से किए गए स्थानांतरण की सूक्ष्म जाँच की जाएगी। जिसका भी गलत युक्तियुक्तकरण हुआ है। वहाँ अपना अभ्यावेदन प्रमाणितकर उनके साथ न्याय किया जाएगा ।आज यह भी मांग को लक्ष्य बनाकर रखा गया था कि
चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान की फाइल सामान्य प्रशासन विभाग से ओके होकर वित विभाग में गई है। पन्द्रह से २० दिन में चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान के आदेश जारी हो जाएँगे ।
श्री दुबे जी ने बताया कि कोई भी शिक्षक कोर्ट के चक्कर में ना पड़े ।लगातार संगठन इस काम में दमदारी के साथ लगा है । अर्जित अवकाश के सम्बन्ध में सचिव महोदय ने अपने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
किस प्रकार से इस समस्या को हल किया जा सके । यह मांग भी समग्र के बेनर पर है कि 300दिवस शिक्षक को अर्जित अवकाश मिल जाए । यह बात आज श्री दुबे जी से बातचीत में संभागीय उपाध्यक्ष श्री तुकाराम जी पाटीदार व मुझे बतायी । माननीय दुबे जी को गत वर्ष का पद प्रभार का पत्र आदेश देकर बताया गया कि अभी तक सहायक आयुक्त महोदय, खरगोन, खंडवा, धार अलीराजपुर सहित कई जिलों ने कोई कार्यवाही नही की है। तदसंबधी पत्र को लेकर अतिशिघ्र श्री दुबे जी आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग से भी बात करेगे ।