स्थाई वारंट अभियान के तहत जीआरपी भोपाल ने सांसी गैंग के सदस्य 15 स्थाई वारंट वाले 09 साल पुराने वारंटी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। रेल इकाई भोपाल स्थाई वारंट की तामिली के विशेष अभियान के दौरान मुगाखी डेका पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देश में बिटटू शर्मा उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों में थाना प्रभारी जहीर खान के नेतृत्व में टीम गठित कर हरियाणा के सांसी गैंग के वारंटियो कि पतारसी करते वारंटी वेद प्रकाश पिता स्व. ईश्वर जाति सांसी (48) नि.ग्राम धमतान साहिब थाना गढी जिला जिन्द हरियाणा के 09 साल पुराने वारंट (जिसके 15 स्थाई वारंट जिसमे 13 जीआरपी थाना भोपाल एवं 02 जीआरपी थाना इटारसी) तामिली के लिए लगातार प्रयास करते हुए वारंटी के स्थानीय निवास ग्राम धमतान साहिब जिला जिन्द हरियाणा पहुचंकर स्थानीय पुलिस की मदद से वारंटी के घर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।आरोपी हरियाणा की सांसी गैंग का सदस्य है जिसकी तलाश जीआरपी पुलिस काफी समय से कर रही थी।