करोंद चौराहा पर 27 अगस्त को होगा भव्य आयोजन
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी के नेतृत्व में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति द्वारा 27 अगस्त को करोंद चौराहा पर प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। पचौरी 18 वर्षों से लगातार इस आयोजन को करते आ रहे है। लगभग 35 हज़ार से अधिक दर्शक इस मटकी फोड़ प्रतियोगिता को देखने पहुंचेंगे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। सुमित पचौरी ने बताया कि पूर्व में इस आयोजन में फ़िल्म स्टार गोविंदा, महिमा चौधरी, भाग्यश्री सहित अन्य दे चुके अपनी प्रस्तुति।मटकी फोड़ प्रतियोगिता में इस बार फिल्म अभिनेता शामिल होंगे। जिसमें प्रमुख रूप से फिल्म स्टार, पद्मिनी कोल्हापूरी, गुलशन ग्रोवर सहित हास्य नाटक हप्पू की उलटन पलटन की गीतांजलि मिश्रा शामिल होंगी। साथ ही भजन गायक हेमंत बृजवासी अपनी प्रस्तुति देंगे।