विदिशा के प्रथम क्लब रीजन 8 फ्यूशिया जॉन 3 लायंस क्लब विदिशा मेन का 56 वां संस्थापन कार्यक्रम मुख्यातिथि पीडीजी पीएमसीएस एमजेएफ लायन अतुल रतनशी शाह जी, शपथ एफबीडीजी एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ जी विधि अधिकारी, रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन संध्या शिलाकर जी, जॉन चेयर पर्सन एमजेएफ लायन राजेश जैन प्रीत जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इंस्टालेशन ऑर्गनिजिंग चेयरपर्सन एमजीएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस जी, एम ओ सी एमजीएफ इंजीनियर लायन अजय साहू जी के कुशल निर्देशन में क्लब में 8 नये सदस्यों के समावेश करा कर शपथ विधि अधिकारी महोदय द्वारा इंडक्शन सेरेमनी सम्पन्न कर डिस्ट्रिक्ट पिन आलोपित कर विधिवत सदस्य मनोनीत किए।
क्लब के नवनिर्वाचित एवं ऊर्जावान अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी जी राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा, सचिव लायन अभय पचौरी जी, कोषाध्यक्ष लायन शाश्वत शर्मा जी ,सह सचिव लायन रामू राम जाट, पी आर ओ लायन सत्येंद्र धाकड़, टेमर लायन मेहताब सिंह नरवरिया, टेल ट्विस्टर लायन सचिन सोनी आदि सहित पूरी क्लब टीम को संस्थापित किया गया। पूर्व अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ ने नवीन अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी को प्रभार सोपा।
इस अवसर पर नए सदस्य प्राचार्य श्रीमती जयंती सोनी धर्मपत्नी लायंस क्लब अध्यक्ष, एडवोकेट श्रीमती विमला शर्मा, एडवोकेट भूपेंद्र राजपूत, एसडीओ मौर्य साहब, सचिन सोनी, के सी प्रजापति, अमित सनस, लायंस क्लब आर्या की संस्थापक अध्यक्ष लायन सुचिता सोनी जी, क्लब अध्यक्ष लायन निकिता सोनी जी द्वारा आर्या क्लब में शामिल एक और नये सदस्य श्रीमती सुमन शांडिल्य का भी इंडक्शन करा कर विधिवत सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब विदिशा अध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 32/ 142 जिसकी कार्यकर्ता राजकुमारी सेन है, को गोद लिया गया। एल सीआई अंतर्गत एक स्थाई प्रोजेक्ट की लायंस क्लब भवन हॉस्पिटल के पास में,निर्धनगरीब ,फुटपाथी , पॉलिथीन बीनने वाले बच्चों के लिए, सफल शिक्षा सेवा समिति के संचालक भाई मनोज कौशल के सहयोग से, शिक्षा व्यवस्था करने का कार्य प्रारंभ करने की घोषणा की गई। जिसे 15 अगस्त से प्रारंभ किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष पूर्व जॉन चेयरपर्सन लायन योगेंद्र सिंह राणा के सहयोग से 5000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। हरि विद्याश्रम संचालक वेद प्रकाश शर्मा जी के सहयोग से निर्धन असहाय गरीब लोगों के लिए हंगर एक्टिविटीज को उच्च ऊंचाई तक ले जाने की बात रखी गई। इसके साथ ही अपने अध्यक्षीय भाषण में आपने स्वास्थ्य कैंप, ई वेस्ट के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लिया। प्राचार्य का कार्य करते हुए, घर का संचालन करते हुए एवं स्वयं स्वास्थ्य से परेशान रहते हुए,कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने वाली धर्मपत्नी का आपने विशेष आभार माना। अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा एवं मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति के द्वारा लायंस क्लब अध्यक्ष का स्वागत,बंदन , अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय मंत्री सत्येंद्र सत्यज द्वारा लायंस अध्यक्ष जो कि कवि भी है, उनको विदिशा संगठन का संरक्षक घोषित किया गया एवं विदिशा अध्यक्ष सुमित सिंह एवं संगठन के अन्य पदाधिकारीयों के साथ आपको सम्मानित किया गया। वरिष्ठ लायन साथी एमजेएफ इंजीनियर लायन सी एल गोयल ने नवगठित पूरी टीम का स्वागत करते हुए पिन लगाई। प्रति उत्तर पूर्व जॉन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन जीएस चौहान ने प्रस्तुत किया। प्राईड होटल की सभागार में न समाने वाले वाले लायंस साथियों से सराबोर, कार्यक्रम का सफल संचालन लायन इंजीनियर अजय साहू एवं आभार व्यक्त लायन शाश्वत शर्मा ने किया।