विकास यात्रा के दौरान मंत्री सारंग का क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

निर्माण से विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं, जो अनवरत जारी रहेंगे

क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत

विकास यात्रा के दौरान क्षेत्र के रहवासियों ने मंत्री सारंग का पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान ऐशबाग फाटक से लेकर कार्यक्रम स्थल महामाई मंदिर तक पहुंचने तक विभिन्न स्थानों पर स्वागत मंच बनाये गये थे। जहां क्षेत्रवासियों ने मंत्री सारंग पर पुष्प के साथ स्नेहवर्षा की। इसपर मंत्री सारंग ने सभी की ओर देखते हुए हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।

इस अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, क्षेत्रीय पार्षद सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी, कार्यकर्त्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मंत्री सारंग ने इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

– वार्ड 39 चाण्कयपुरी पर संजीवनी क्लीनिक का निर्माण कार्य- लगभग 56 लाख रूपये

– वार्ड 39, बरखेड़ी फाटक से चाण्क्यपुरी तक सौंदर्यीकरण कार्य- लगभग 18 लाख रूपये

– वार्ड 39,40,41 एवं 70 में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य- लगभग 08 रूपये रूपये

– वार्ड 39 चाण्क्यपुरी पर डी ग्राउंड पार्क का निर्माण कार्य- लगभग 18 लाख रूपये

– वार्ड 39 तीन खंबे से संतोषी माता मंदिर तक नाली निर्माण कार्य- लगभग 14 लाख रूपये

– वार्ड 39 जागृति कॉलोनी में शिव मंदिर निर्माण कार्य- लगभग 02 लाख रूपये

– वार्ड 39 महामाई मंदिर के समीप ग्राउंड का निर्माण- लगभग 08 लाख रूपये

कुल लागत लगभग रूपये 1 करोड़ 24 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *