भोपाल थाना गांधी नगर में कल एक फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम लाउखेडी से उसके पशु बकरा व बकरी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है।अपराध पंजीबद्ध करके, सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।आरोपी और चोरी गये मशरूका की काफी तलाश की गई। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के कुछ लोग इंडिका कार क्रं MP04CB 2785 में बकरा व एक बकरी बेचने की फिराक में है घूम रहे है।जिन्हे घेराबंदी करके पकड़ा गया।पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम 1.मो. फैजान पिता अमीन 38 साल निवासी टीला जमालपुरा, 2.मो. जाहिद पिता मो. शाहिद 48 साल निवासी इतवारा और तीसरे आरोपी जुनैद पिता हबीब 29 साल बाग उमराव दूल्हा बताया जिनके कब्जे से बकरे व बकरी और वाहन जप्त कर लिया गया है जिसकी कुल कीमत 2.5 लाख रूपये है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, उनि आर. बी. शर्मा, प्रआर श्रीकृष्ण कटारिया, प्रआर अनुराग पटेल, आरक्षक युवराज, आरक्षक महेश्वर की सराहनीय भूमिका रही।