एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा 13.06.2024 को शिवाजी नगर भोपाल में स्थित आरुषि केंद्र (दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास हेतु) में बच्चों को योग के अभ्यास के साथ जागरूकता प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में लगभग 26 बच्चों ने भाग लिया और उन्हें योग के लाभ से अवगत कराया गया। योग के अभ्यास से उन्हें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से लाभ मिलेगा। यह अभ्यास उनकी शारीरिक क्षमता में सुधार करेगा और उनके मानसिक स्थिति और सामाजिक अवस्था में भी सुधार लाएगा। योग से उन्हें स्वस्थ मानसिकता, स्थिरता और आत्म-संयम की प्राप्ति होगी। इस योगाभ्यास का आयोजन आरुषि केंद्र के वालेंटियर अनिल मुदगल और कोर्डिनेटर सपना गुप्ता के सहयोग से किया गया। योगाभ्यास के इस सत्र में बच्चों को सामान्य वार्मअप, सूक्ष्म व्यायाम, रिदमिक योग, प्राणायाम, ध्यान और ओम चैटिंग कराया गया। डॉ दानिश जावेद ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग का प्रभाव दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास में काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। एम्स भोपाल के नेतृत्व में ऐसे आयोजनों के माध्यम से योग को जीवन में समाहित करने की और दिव्यांग बच्चों को एक सकारात्मक और स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी जा रही है।