क्राइम रिपोर्टर भोपाल।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारी को अपराधों में रोकथाम एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में थाना मंगलवार पुलिस ने आकाश उर्फ जग्गू वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना मंगलवारा के जिलाबदर बदमाश आकाश उर्फ जग्गू वर्मा (20) मंगलवारा क्षेत्र में घूम रहा है सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा है।आरोपी पुलिस आयुक्त के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करते पाया गया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 व 15 के अंतर्गत कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश किया गया एवं जेल भेजा गया।बदमाश थाना मंगलवारा भोपाल की गुंडा सूची में शामिल है, जिसके विरूध्द कई अपराध पंजीबध्द है।
महत्वपूर्ण भूमिका – निरीक्षक अजय कुमार सोनी, उनि ओम प्रकाश यादव, सउनि अजीत सिंह बघेल, आर दिवान सिंह और आऱ बृजेश रावत की रही