23 अप्रैल को हनुमान जी के जन्म उत्सव पर मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी हिंदू एकता शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से 1 लाख से अधिक की संख्या में भक्त होंगे शामिल।
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
जय माँ भवानी हिंदू संगठन (राजि.) द्वारा श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्य हिंदू एकता शोभायात्रा निकाली जाएगी। संगठन के अध्यक्ष भानु हिंदू ने बताया कि यह यात्रा का दसवां वर्ष है। 23 अप्रैल 2024 को शाम 4:00 बजे काली मंदिर से हर बार की तरह इस बार भी भव्य हिंदू एकता शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो काली मन्दिर से होते हुए बैंड मास्टर चौराहा, चार बत्ती चौराहा, शिवाजी चौक इतवारा, जैन मंदिर रोड, गणपति चौक मंगलवारा, आजाद मार्केट तिरपाल वालों की दुकान से होते हुए, छोटे भैया कॉर्नर, घोड़ा निक्कास, बस स्टैंड, भोपाल टॉकीज से होते हुए सिंधी कॉलोनी स्थित माता जी के मंदिर पर समापन होगा। समापन के उपरांत भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष भानू हिंदु ने आगे बताया कि शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र अयोध्या में विराजे भगवान राम जी की बाल रूपी 8 फीट की प्रतिमा होगी हनुमान जी महाराज की 14 फीट की प्रतिमा होगी एवं भव्य आतिशबाजी के अलावा श्री कृष्ण जी के अनुयायी इस्कॉन मंदिर के भक्ति की टोली जो ढोल मंजीरे के साथ हरे रामा हरे कृष्ण का भजन करते हुए शोभा यात्रा में सम्मिलित होंगे। 1111 ध्वजों के साथ मातृशक्ति, युवा तरुनाई ढोल ताशे के धुन पर भगवान श्री राम जी के उदकोष लगाकार साथ चलेंगे।