भोपाल में आज से आदर्श आचरण संहिता लागू

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा

नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल

मतदान 7 मई मंगलवार एवं मतगणना 4 जून को 

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा आज कर दी गई है। घोषणा होने के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि राजपत्र की अधिसूचना 12 अप्रैल 2024 शुक्रवार को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार, नामांकन की जांच 20 अप्रैल 2024 शनिवार को होगी। नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 सोमवार रहेगी। मतदान 7 मई 2024 मंगलवार को होगा, जिसकी मतगणना 4 जून 2024 मंगलवार को होगी।भोपाल लोकसभा क्षेत्रान्तर्गत 23 लाख 28 हजार 892 कुल मतदाता है। जिसमें 11 लाख 95 हजार 428 पुरूष एवं 11 लाख 32 हजार 454 महिला एवं 177 ट्रांस जेण्डर मतदाता है। जिसमें सर्विस वोटर 1833 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *