भोपाल। पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में पिछले कई दिनों से हंगामा मचा हुआ है। इसी के चलते आज भोपाल में सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें रोशनपुरा चौराहा से गवर्नर हाउस तक हाथ में तकती लिए और ममता बनर्जी के रवैया के खिलाफ नारे लगाते हुए पैदल मार्च निकाला। अपराधियों के खिलाफ ममता बनर्जी के ढीले रवैये को देखते हुए महिलाओं में काफी आक्रोश देखा गया इन मांगों को लेकर सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने मध्य प्रदेश के गवर्नर को ज्ञापन सोपा।
पश्चिम बंगाल के संदेश खाली में महिलाओं के शोषण और अमानवीय अत्याचारों के विरुद्ध कड़ी निंदा करते हैं,आक्रोश प्रकट करते हैं ,शासन से इसके विरुद्ध कड़े कदम उठाने की मांग करते हैं ताकि महिलाओं की अस्मिता सुरक्षित रह सके।
पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न की बिडम्बना अत्यंत खेदजनक एवं मानवता को शर्मसार करदेने वाली है।यह गंभीर विषय है, दुर्भाग्य सेबंगाल की महिला मुख्य मंत्री महिला होने के बाद भी दुर्भाग्य से महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अत्याचारों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।जननी जन्मभूमि और जगत जननी ऐसी त्रिधाराओं की विशाव मे प्रतिस्थापना करने वाले शोनार बांग्ला में निरीह निरपराध महिलाओं का शोषण और दर्दनाक उत्पीड़न सर्वथा निंदनीय है। पिछले कुछ वर्षों से 24 परगना जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में सामाजिक तानाबाना छिनंभिन्न होता दिखाई दे रहा है,अराजकता का माहौल, आसमाजिक तत्वों की सक्रियता अवैध घुसपैठ जनसंख्या को असुन्तलन का प्रयास राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अतीव धोखादायक है,उच्चतम न्यायालय की खंडपीठ ,राष्ट्रीय महिला आयोग ,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग , इन सभी कानून व्यवस्था को वाहल करने वाली संस्थाओं द्वारा कडे शब्दों में लताड़े जाने के बाद भी राज्य सरकार की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होना और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास भी न करना बल्कि पूरे मामले को संप्रयदायिकता का रंग चड़ाना राज्य सरकार की पक्षपातपूर्ण हीन मानसिकता को दर्शाता है। राज्य प्रक्षाशन महिलों की रक्षा करने और उन्हे न्याय दिलाने मे असफल रहा है।महिलाओं का बर्बर बलात्कार और उनका निकृषट यौन शोषण करने का अरोपी शाहजहाँ शेख जैसे अपराधियों को राज्य सरकार का प्राश्रय मिल रहा प्रतीत होता है।
सभ्य समाज का मस्तक लज्जा से झुका देने वाली ऐसी स्थिति का समस्त महिला समाज पश्चिम बंगाल सरकार की आक्रोशपूर्वक कड़ी निंदा करता है।उन पीड़ित महिलाओं के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार पुलिस एवं जांच ऐजेंसियों से निवेदन करता है की अपराधियों को कठोर दंड दिया जाए, साथ ही पीड़ित महिलाओं की शारीरिक मानसिक उपचार की के साथ उनके पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।अमानवीय अत्याचार की भोग बनी अपनी पीड़ित भगनियों के कष्टों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सकल हिन्दू समाज की बहने उन्हे आश्वासन देना चाहते हैं हम आपके साथ हैं।अन्याय के प्रति निडर होकर आवाज उठाने के आपके साहस पर हमें आप पर अभिमान है,हम आपकी यथा संभव सहायता करने को तत्पर हैं।