शहीदों की स्मृति में आयोजन युवा पीढ़ी को प्रेरणा के लिए ज़रूरी- प्रमुख सचिव विधान सभा

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल/छतरपुर।
आजादी के अमृत काल में शहीद सैनानियों के सम्मान में स्वाधीनता आंदोलन का बुन्देलखण्ड के जलियांवाला गोलीकाण्ड स्मारक स्थल सिंहपुर जिला छतरपुर से अवधेश प्रताप सिंह प्रमुख सचिव मप्र विधान सभा द्वारा बागेश्वरधाम में शहीदों की स्मृति में आयोजित होने वाले महा यज्ञ के लिए कलश यात्रा का शुभारम्भ किया गया। सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अगर पूजे न गए शहीद तो ये पंथ कौन अपनायेगा.. इसलिए पूर्वज शहीदों की स्मृति में ऐसे आयोजन सतत होना चाहिए जिससे समाज और युवा पीढ़ी को आज़ादी के लिए बलिदान देने वालों की जानकारी व प्रेरणा मिले।
चरणपादुका सिंहपुर से बागेश्वर धाम के शहीद सैनिक स्मृति यज्ञशाला हेतु कलश यात्रा का आयोजन शंकरलाल सोनी संयोजक ,चरण पादुका सेवा समिति,स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन छतरपुर के‌ तत्वावधान में तथा श्री बालयोगी योगेश्वर जी,श्रृंगारी महाराज,संतोष गांगेले समाजसेवी,आनंद शर्मा वकील,अरविंद यादव सरपंच,विजय यादव एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।

चरण पादुका स्मारक से कलश यात्रा वाहनों के साथ राजनगर खजुराहो बमीठा गंज होकर बागेश्वर धाम पहुँची वहाँ प्रमुख सचिव के साथ श्री सोनी,गांगेले व स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारियों द्वारा कलश शहीद सैनिकों की स्मृति में विशाल महायज्ञ हेतु महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम एवं श्री बाल योगेश्वर महाराज को सौंपे गये। इस अवसर पर श्री एपी सिंह, प्रमुख सचिव का महाराज व गायक मीका सिंह द्वारा सम्मान किया गया । छत्तरपुर ज़िले के प्रवास के समय सिंह द्वारा नौगाँव में स्व राजनारायण अग्निहोत्री जी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कलशयात्रा में स्वतंत्रता सेनानीउत्तराधिकारी, गांधी आश्रम, जानराय टोरिया से संत महात्मा,ब्रह्माकुमारी बहिनें,वैश्य समाज, विश्वकर्मा समाज,योगा स्पोर्ट्स संघ, सहित गणमान्य नागरिक प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल सहभागी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *