भोपाल। भोपाल संभाग प्रभारी श्री कांतदेव सिंह, भोपाल के जिला प्रभारी श्री महेंद्र यादव जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यसमिति श्री राजेंद्र सिंह राजपूत, श्री कृष्णा घाडगे, प्रदेश प्रवक्ता श्री दुर्गेश केसवानी एवं सुश्री नेहा बग्गा की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में जिला संगठन की कामकाजीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में पाकिस्तान और विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी ने रखा, जिसका समर्थन जिला महामंत्री श्री रविन्द्र यति ने किया। मंच संचालन जिला महामंत्री श्री जगदीश यादव ने एवं आभार प्रदर्शन श्री किशन सूर्यवंशी ने माना।
बैठक को संबोधित करते हुए भोपाल संभाग प्रभारी श्री कांतदेव सिंह ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश से धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है। आप सभी अपने-अपने बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाने का संकल्प लें। आप सभी के प्रयासों से, हमारी सरकारों द्वारा किए जा रहे विकास और कल्याण के कार्यों के आधार पर हम सभी बूथों पर जीत हासिल करेंगे। इसके लिए हमारी सरकारों ने अनेक योजनाएं लागू की हैं। वहीं हमारी केंद्र और राज्य सरकारों ने गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं लागू की हैं, जिनका लाभ लोगों तक पहुंच रहा है।
जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव ने कहा कि हमें सरकार की योजनाओं की जानकारी और इनका लाभ निचले स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एक प्रवक्ता के रूप में काम करें और हमारी सरकारों की योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा करें।
जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी ने कहा कि 21 दिसंबर को आयोजित मंडल बैठकों में मंडल में रहने वाले जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा/प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष/संयोजक, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा के मंडल अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक, विभागों के मंडल संयोजक मौजूद रहेंगे। 23 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली शक्ति केंद्रों की बैठक में प्रभारी, संयोजक, सह संयोजक, सोशल मीडिया प्रभारी एवं बूथ टोली अपेक्षित रहेंगे। 25 दिसंबर को बूथ स्तर की बैठकें आयोजित की जायेंगी, जिसमें ‘मन की बात’ कार्यक्रम सामूहिक रूप से सुना जायेगा एवं श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री पचौरी ने बताया कि आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के मंडल स्तरीय प्रशिक्षण अभियान सुघोष में पार्टी पदाधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
बैठक में महापौर श्रीमती मालती राय, जिला महामंत्रीगण श्री किशन सूर्यवंशी, श्री रविंद्र यति, श्री जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्षगण श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री राम बंसल, श्री जितेन्द्र शुक्ला, श्री तुलसी सोनी, श्री शंकर मकोरिया, श्री राजेन्द्र गुप्ता, श्री मनोज राठौर, श्री सूर्यकांत गुप्ता, श्री इंद्रजीत सिंह राजपूत, श्री राहुल राजपूत, श्री गिरीश शर्मा, जिला मंत्रीगण श्री भीकम सिंह बघेल, श्री कृष्णा घाडगे, श्रीमती कृति गुप्ता, श्रीमती कीर्ति गुप्ता, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री अनिल पचौरी, श्री अश्वनी राय, श्री भाषित दीक्षित, श्री चेतन भार्गव, श्री प्रवीण प्रेमचंद, श्री विमलेश ठाकुर, श्रीमती शक्ति दुबे, श्री शैलेंद्र शुक्ला, जिला कार्यालय मंत्री श्री रवि शर्मा, डॉ. योगेंद्र मुखरैया, श्रीमती वंदना परिहार, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्री देवेंद्र योगी, श्री राजू अनेजा, श्री राघवेंद्र द्विवेदी, श्रीमती विभाग गरुड़, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री निखिलेश मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना जाचक, अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी श्री बालिस्ता रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रभारी श्री पप्पू हसन उपस्थित थे।