हबीबगंज रेलवे कालोनी स्थित खेल मैदान में डीआरएम नें किया ध्वजारोहण

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
75वाँ गणतंत्र दिवस भोपाल रेल मण्डल में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम हबीबगंज रेलवे कालोनी स्थित खेल मैदान में आयोजित किया गया, जहां मण्डल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी नें राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया तथा रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात महाप्रबन्धक, पश्चिम मध्य रेल के संदेश का वाचन करते हुए कहा कि भारतीय रेल का देश की प्रगति में बहुत बड़ा योगदान है एवं पश्चिम मध्य रेल भारतीय रेल के हृदय स्थल में स्थित एक महत्वपूर्ण जोन है। पश्चिम मध्य रेल अपने यात्रियों को स्टेशनों पर स्वच्छ खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘‘अमृत स्टेशन योजना‘‘ के तहत, पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 रेलवे स्टेशनों का उन्नयन किया जाना है। ‘‘एक स्टेशन एक उत्पाद‘‘ ऑउटलेट की संपूर्ण भारत में शुरूआत की गई है। ‘‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र योजना‘‘ के अंतर्गत मदन महल, बीना एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशनों पर शीघ्र ही जनऔषधि केन्द्र शुरू किये जायेंगे।इस वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2023 तक हमारा परिचालन अनुपात 72 प्रतिशत रहा है। वर्ष 2023 में पश्चिम मध्य रेल ने कुल आरंभिक आय में 882 करोड़, माल यातायात आय में 539 करोड़ एवं प्रारंभिक यात्री आय में 368 करोड़ रूपये की वृद्धि दर्ज की है।अधोसंरचना के क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल ने जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक कुल 245 किमी. नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं तिहरीकरण के कार्य संपन्न किये हैं। वर्ष 2023 के दौरान कटनी-सिंगरौली रेलखंड का दोहरीकरण एवं बीना-कटनी रेलखंड का तिहरीकरण 08 आरओबी, 32 एलएचएस के निर्माण तथा 98 पुलों के पुनरूद्धार के कार्य भी किये गये हैं।पश्चिम मध्य रेल के रेल सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2023 के दौरान महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘‘मेरी सहेली‘‘ अभियान के अंतर्गत तीनों मंडलों में 12 महिला टीमों द्वारा लगभग 99 हजार महिला यात्रियों को अटेंड किया गया है। इस अवसर पर डीआरएम नें सभी रेल कर्मियों एवं उनके परिजनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। रेल सुरक्षा बल, स्काउट्स एवं गाइड्स की टुकड़ी द्वारा मार्च पास्ट तथा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।इस अवसर पर पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन भोपाल मण्डल की अध्यक्षा गुंजन त्रिपाठी व सदस्याएं, अपर मण्डल रेल प्रबंधक द्वय रश्मि दिवाकर एवं योगेश कुमार सक्सेना, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी विजय सिंह सहित सभी शाखा अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।इसके अतिरिक्त मण्डल रेल प्रबंधक रेल संस्थान भोपाल , समाज कल्याण केंद्र भोपाल एवं बोट क्लब भोपाल में (हिल स्टेलियन स्टीम इंजन पर) ध्वजारोहण किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री सौरभ कटारिया नें रानी कमलापति पार्सल कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर वाणिज्य अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में वाणिज्य रेल कर्मी उपस्थित थे।