लायंस क्लब विदिशा मेंन एवं शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा विदिशा के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप कॉलेज में हुए विभिन्न आयोजन

श्री राम लला के प्रतिष्ठा समय एवं दिवस के अवसर पर महाराणा प्रताप कॉलेज में लायंस क्लब विदिशा मेंन एवं शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। लायंस क्लब रीजन पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विदिशा विधायक माननीय श्री मुकेश टंडन जी का शाल, श्रीफल, पुष्पहार से स्वागत महाराणा प्रताप कॉलेज के संचालक, लायंस क्लब विदिशा मेंन के अध्यक्ष एवं शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ के साथ महाराणा प्रताप कॉलेज की प्राचार्या लायन अंजना राठौर ने किया। उपस्थित सभी लायंस साथी एवं शिक्षक प्रकोष्ठ पदाधिकारीयों ने भी विधायक जी का स्वागत , सम्मान किया। तत्समय उपस्थित गरीब, निर्धन, असहाय लोगों को माननीय विधायक जी के कर कमलों द्वारा कंबल एवं वस्त्र वितरण कराया गया। साथ ही लायंस पदाधिकारीयों एवं शिक्षक प्रकोष्ठ पदाधिकारीयों द्वारा भी 28 कंबल एवं 25 पैंट शर्ट एवं अन्य कपड़ों के सेट दान स्वरूप वितरित किए गए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी एमजेएफ लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस, अध्यक्षता लायंस क्लब अध्यक्ष लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ एवं लायंस क्लब सचिव लायन शाश्वत शर्मा के सफल संचालन में लायंस साथियों, राम भक्तों एवं उपस्थित सभी समाजसेवियों का स्वागत सम्मान लायंस क्लब अध्यक्ष एवं शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा जिला संयोजक लायन यशवंत प्रताप सिंह राठौड़ द्वारा श्री राम दुपट्टे के साथ किया गया। इसके पश्चात श्री जन जन के मन में वास करने वाले, भारत की आत्मा, भगवान श्री राम लला जी की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और भव्य आयोजन का महाराणा प्रताप कॉलेज हाल में, प्रोजेक्टर के द्वारा सभी के लिए लाइव प्रसारण किया गया। सभी ने मंत्र मुग्ध एवं भाव विहोर होकर लाइव प्रसारण का आनंद लिया। उपस्थित सभी लोगों ने आरती की थाली एवं प्रज्वलित दीपक के साथ रामलला की आरती गायन के साथ सम्पन्न की । कार्यक्रम में उपेंद्र धाकड़, लायन सत्येंद्र धाकड़ लायंस पदाधिकारी, जिला शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा पदाधिकारी, समाजसेवी, श्री राम भक्त एवं कॉलेज का स्टाफ आदि लोग उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने अपने हाथ में प्रज्वलित दीपक एवं आरती थाली के साथ रामलीला की आरती गायन के साथ संपन्न की। फिर सभी लोगों ने जोरदार आतिशबाजी का आगाज किया। जिसके कारण रोड पर जाम की स्थिति लगने लगी। पूरा क्षेत्र आतिशबाजी के पटाखो और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। इसके पश्चात मिष्ठान वितरण हुआ एवं मोहल्ले में भी लड्डुओं का वितरण किया गया। अंत में आभार व्यक्त शिक्षा प्रकोष्ठ भाजपा जिला सहसंयोजक लायन अरुण कुमार सोनी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने स्वल्पाहार का आनंद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *