भोपाल। श्रीरामलला के अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भोपाल के गोविंदपुरा क्षेत्र की पुलिस महिला मंडल द्वारा भव्य कलश यात्रा,राम दरबार,सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा में काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए एवं भंडारे में हजारों रामभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भी देखा। पुलिस महिला मंडल ने सभी को इस विशेष दिन की शुभकामनाएं दीं।