उत्साह और उमंग से भरपूर रही गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल
डीजीपी सुधीर सक्सेना एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनेगा गौरवशाली 75 वां गणतंत्र दिवस
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
मध्यप्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में लाल परेड मैदान में प्रात: 9 बजे आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह में निकलने वाली संयुक्त परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास बुधवार को लाल परेड मैदान पर किया गया। पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना ने परेड एवं समारोह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल के दौरान सातवीं बटालियन के प्रधान आरक्षक रामचन्द्र सिंह कुशवाहा ने प्रतीक स्वरूप मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई और ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। हर्ष फायर के बीच पुलिस बैंड ने निरीक्षक सुनील कटारे के निर्देशन में “जन गण मन” की धुन बजाई। मुख्य अतिथि के संदेश का प्रतीक स्वरूप वाचन भी किया गया। हर्ष फायर के बाद पुलिस बैंड की मधुर धुनों के बीच आकर्षक संयुक्त परेड निकाली गई। परेड का नेतृत्व भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 2020 बैच के अधिकारी खरगोन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने किया। परेड टू आई सी का दायित्व एसडीओपी बारासिवनी बालाघाट अभिषेक चौधरी ने निभाया। संयुक्त परेड में गुजरात रिजर्व पुलिस बल, अश्वारोही दल व श्वान दस्ते सहित 19 टुकड़ियां शामिल थीं।
संयुक्त परेड में शामिल गुजरात रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक राजूभाई राठवा ने किया। इसी तरह मध्य प्रदेश विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ी का नेतृत्व 23वीं वाहिनी एसएएफ भोपाल के निरीक्षक राजेश यादव, एस.टी.एफ टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक राहुल वर्मन, विशेष सशस्त्र बल व जिला बल महिला टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक टीना शुक्ला, हॉक फोर्स टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक हेमंत कुमार अहिरवार, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल टुकड़ी का नेतृत्व निरीक्षक रंजन चौधरी, जिला बल पुरुष प्लाटून का नेतृत्व निरीक्षक स्वराज डाबी, जेल विभाग महिला टुकड़ी का नेतृत्व सहायक जेल अधीक्षक मनीषा यादव, मध्यप्रदेश होमगार्ड टुकड़ी का नेतृत्व उप निरीक्षक मनीष यादव, भूतपूर्व सैनिकों टुकड़ी का नेतृत्व सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट कर्नल राजेश कुमार सिंह, एन.सी.सी. सीनियर डिवीजन/एयर विंग-नेवल विंग (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर प्रतीक सिंह, एन.सी.सी. सीनियर विंग /एयर विंग-नेवल विंग गर्ल्स टुकड़ी का नेतृत्व सीनियर अंडर ऑफिसर कुमारी तनु शर्मा, गर्ल्स गाइड टुकड़ी का नेतृत्व कुमारी खुशी आमवंशी, स्काउट्स (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व कृष्णा तिवारी, पुलिस (बॉयज) टुकड़ी का नेतृत्व आदित्य उइके, शौर्य दल प्लाटून का नेतृत्व कुमारी नीलम परमार, पुलिस बैंड का नेतृत्व निरीक्षक सुनील कटारे, श्वान दल का नेतृत्व उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण शर्मा एवं अश्वारोही दल का नेतृत्व निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाइनल रिहर्सल भी हुई
संयुक्त परेड के पश्चात विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों एवं संस्कृति विभाग के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संत हिरदाराम नगर के नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की 60 छात्राओं ने “सिर पर हिमालय का ताज है” गीत पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं रेड रोज स्कूल लांबाखेड़ा के विद्यार्थियों ने “वसुधैव कुटुंबकम” गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। रिहर्सल के दौरान संयुक्त रूप से 13 शासकीय स्कूलों के 171 विद्यार्थियों ने देशप्रेम प्रदर्शित करते नृत्य “देश राग” की प्रस्तुति दी, जिसकी संरचना श्वेता देवेंद्र, क्षमा मालवीय और देवेंद्र दबाड़े ने की। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के लोकनृत्यों और लोकगीतों की भी सुमधुर प्रस्तुतियां दी गईं। इसमें सागर की बरेदी और बधाई, बड़वाह का गणगौर, धार का भगौरिया और सीधी का अहिराई लोकनृत्यों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान 250 कलाकारों ने प्रस्तुति देकर सभी उपस्थितजन को मंत्रमुग्ध कर दिया।
11 झांकियां करेंगी गणतंत्र दिवस की परेड में प्रतिभाग
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग, जेल विभाग, निर्वाचन विभाग, पशुपालन विभाग, पर्यटन बोर्ड, मत्स्य विभाग, राज्य सहकारी संघ मर्यादित विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड विभाग और वन विभाग की झांकियां प्रतिभाग करेंगी।
इनकी रही उपस्थिति
फुल ड्रेस अभ्यास परेड के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ साजिद फरीद शापू, भोपाल के संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।