मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का जन्मदिन रक्तदान करके मनाया गया

सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।

मंत्री सारंग के जन्मदिवस के अवसर पर सुभाष मंडल में महापौर परिषद सदस्य अशोक वाणी के नेतृत्व में 41 यूनिट रक्त दान किया गया। भोपाल नरेला विधानसभा से विधायक और मध्य प्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग का जन्मदिन 29 दिसंबर को नरेला क्षेत्र में रक्तदान और सेवा भाव से मनाया गया।रक्तदान शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

अपनी अनूठी कार्यशैली,मिलनसार व्यक्तित्व और हर किसी के काम आने वाले विश्वास सारंग ने अपने जन्मदिन पर एक बार फिर से मानवसेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। पिछले दो वर्षों की तरह इस बार भी विश्वास सारंग ने अपना जन्मदिन वर्चुअल ही मनाया। इस दौरान सारंग किसी से भी नहीं मिले और सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल शुभकामनाएं स्वीकार की। हज़ारों प्रशांसाकों ने उन्हें दिन भर सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअली शुभकामनायें दी। वहीं सारंग ने सोशल मीडिया पर अपने शुभचिंतकों से संवाद भी किया।

युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि मंत्री सारंग ने अपना जन्मदिन वर्चुअल मनाने की अपील की थी,उनका मानना है की जन्मदिन पर उनके समर्थक, प्रशंसक और कार्यकर्त्ता जो होर्डिंग लगाने और गुलदस्ता खरीदने में जो पैसा फिजूल खर्च करते है उसका सदुपयोग होना चाहिए। जो राशि होर्डिंग और गुलदस्ते पर ख़र्च होने वाली है उस राशि का सदउपयोग जरूरतमंदों के सेवा कार्य में किया जाए। इसीलिए हमने प्रभात चौराहा पर 1250 की टीम के साथ मिलकर रक्तदान का शिविर लगाया है शिवर में करीब 41 यूनिट रक्तदान किया गया है। विश्वास सारंग की इस पहल की देश भर में सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *