क्राइम रिपोर्टर भोपाल
क्राइम ब्रांच भोपाल ने कल्लू उर्फ नदीम,अर्जुन साहू,नीरज खटीक और बृजमोहन नाम के चार आरोपियों को हत्या के आरोप में पकड़ा है और बाकी फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।जीबीएम स्कूल के पास गोविंदपुरा में 19-20 दिसंबर की दरम्यानी रात को जैद उददीन नाम के व्यक्ति की लाश मिली थी।रुपये छीनने को लेकर आरोपियो एंव मृतक के बीच हुआ था विवाद।आरोपी मार्केट में फ्रूट बैंचने का करते है काम।आरोपियों ने मृतक की हत्या कर गोविंदपुरा के सुनसान खंडहर में छिपाकर रखी थी की लाश।क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जीबीएम स्कूल के पास झाडियो में हत्या कर लाश को फैका गया है और हत्या करने वाले चार लडके सुपरशादी हाल के पास खड़े हैं।सूचना के आधार पर टीम सुपर शादी हाल के पास ऐशबाग पहुंची जहां आसपास तलाश करने पर आरोपी बाग दिलकुशा मैदान मे खडी गाडियो की आड छुप मिले जिन्हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।सभी आरोपी साप्ताहिक बाजारों मे फ्रूट बेचने का काम करते है।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गोविंदपुरा खंडहर में बीती रात चारों ने अपने दो अन्य साथी नईम एंव बंटी व एक अन्य के साथ मिलकर मृतक जैद को चेतक ब्रिंज के पास डंडो एंव धारदार हथियार से मारपीट कर अपने साथी नीरज खटीक के आटो से ले जाकर गोविंदपुरा के एक खडहर मकान में रखा जहां जैद से मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई फिर पकडे जाने के दर से रात 3 बजे नईम ने अपने मैजिक आटो से मृतक की लाश जीबीएम स्कूल के पास झाडियों ठिकाने लगा दी और किसी को शक न हो इसलिये अपे काम धंधे मे लग गये, चारों आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए थाना गोविंदपुरा को सुपुर्द किया है।