सायरा बहन को मिली ट्राय साइकिल
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार की देर रात्रि भोपाल नगर के कुछ स्थानों पर जाकर निराश्रित लोगों और अस्पताल परिसर में निवास कर रहे नागरिकों से भेंट की थी। इनमें से एक सायरा बानो को उन्होंने आश्वस्त किया था कि आपको जो भी आवश्यकता हो बिना संकोच के बताएं।
सायरा ने मुख्यमंत्री को कहा था यदि उन्हें ट्राय साइकिल मिल जाए तो उनका जीवन आसान हो जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सायरा को जब बहन कहकर पुकारा तो सायरा की आंखें नम हो गई थीं।मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सायरा को ट्राय साइकिल आज ही मिल गई है। कलेक्टर भोपाल श्री आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सायरा को ट्राई साइकिल उपलब्ध करवा दी है।