लायंस क्लब विदिशा आर्या की रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी की आधिकारिक यात्रा होटल प्राइड मे संपन्न हुई। रीजन पी आर ओ लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्व प्रथम बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मीटिंग रखी गई। जिसमे रीजन चेयर पर्सन के मुख्य आथित्य मे अध्यक्ष शशि सिलाकारी ने मीटिंग कंडक्ट की। सभी उपस्थित चेयर पर्सन ने स्व परिचय के बाद जुलाई से अब तक की गई कार्यों का उल्लेख किया। बोर्ड के बाद सेकंड सेशन कि मीटिंग की गई। दीप प्रज्वलन के बाद अध्यक्ष द्वारा सभा प्रारंभ करने की घोषणा हुई।लायन रेखा श्रीवास्तव ने ध्वज वंदना का वाचन किया। इसके बाद मंचासीन मुख्य अतिथि रीजन चेयर पर्सन लायन सुचिता सोनी एवम विशेष अतिथि जॉन चेयर पर्सन लायन अभिलाषा बिंदल तथा सदन में उपस्थित समस्त लायन लीडर्स का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। स्वागत की बेला के साथ सह सचिव लायन मंजू पांडे ने बहुत ही सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष द्वारा सदन में उपस्थित एवं मंचासीन अतिथियों का शब्द सुमन से स्वागत करते हुए अध्यक्ष ने बताया की 1 जुलाई से अब तक क्लब में 107 सेवा गतिविधि संपन्न हो गई है। आगे भी इसी उमंग और उत्साह के साथ इसी तरह क्लब को डिस्ट्रिक्ट ही नहीं मल्टीप्ल तक ले जाने की पुरजोर कोशिश रहेगी। उन्होंने बताया की जिला एवं मल्टीपल के सारे टारगेट्स को लेकर सेवाएं आर्या क्लब दे रहा है। सचिब लायन निष्ठा नेमा ने 5 महीने 19 दिन की सारी एक्टिविटी सदन के सामने प्रस्तुत की और आगे भी इसी गति से करने का प्रयास करती रहेगी। ऐसा आश्वासन दिया। कोषाध्यक्ष लायन उषा चौबे ने कोष का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हमारे आर्या क्लब में कभी फंड की कोई कमी नहीं आती। सभी आर्या सदस्य समय-समय पर गतिविधियों में अपना योगदान देते हैं। इसी तारतम में श्वेता देवलिया ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय सदन में प्रस्तुत किया। साथ ही वरिष्ठ लायन लीडर्स एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजकुमार सर्राफ प्रिंस , रवि उपाध्याय जी सी , एल गोयल जी एवं अजय साहू जी मुदित बंसल जी ने अपने आशीर्वचन में क्लब की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा आर्या का नाम हर क्षेत्र में अग्रणी है। मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा एक्टिविटी कराई गई। अग्रसेन स्कूल में 50 स्वेटर नर्सरी के बच्चों को वितरित किए गए एवं 50 कंबल न्यू बोर्न बेबी के लिए गवर्नमेंट हॉस्पिटल के लिए भेंट किए गए। इसकी स्पॉन्सर लायन गीता सक्सेना जी रही। उनके सौजन्य से 50 कंबल का वितरण किया गया ।गर्ल्स स्कूल में अध्यनरत 10th क्लास की लक्ष्मी सैनी ने भाला फेंकने में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल डिस्ट्रिक्ट लेवल पर प्राप्त किया। उसको आर्या क्लब ने सम्मानित किया। जॉन चेयर पर्सन अभिलाषा बिंदल ने बताया की आर्या क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे बताया की आर्या क्लब मेरा होम क्लब है। विगत 6वर्षों मे जो अचीवमेंट आर्या ने किया है। उसके लिए जितनी तारीफ करूं उतनी कम है।प्रति उत्तर एडिशनल कैबिनेट सेक्रेटरी लायन राजकुमार सर्राफ जी द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन कर रही एफडी शशि अग्रवाल जी ने कार्यक्रम को बहुत ही सुंदर ढंग से एक सूत्र में पिरो कर रखा । आभार लायन राजश्री कपूर ने किया। इस अवसर पर सदन में हमारी लायन साथी सुषमा बिरथरे, संध्या कौशल, निर्मल कुमार, रुपलता सोनी, मेघा दुबे,रश्मि ताम्रकार, अभिलाषा पाराशर, सुलभा गानू, गीता सक्सेना, रागिनी मिश्रा, श्वेता देवलिया, मंजू पांडे, निकिता सर्राफ, रेखा श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं।