मतदान सामग्री लेकर दलों का आने का सिलसिला जारी
कलेक्टर ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद दिया
जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
सुखदेव सिंह अरोड़ा,भोपाल।
भोपाल जिले के 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 66 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान दिवस पर जिले के 2049 मतदान केन्द्रों पर प्रतिशत 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।मतदान के बाद मतदान दलों का सामग्री लेकर लाल परेड मैदान पर आना शुरू हो गया है।कलेक्टर स्वय मतदान सामग्री वापसी कार्य की देख रेख कर रहे है।मतदान दलों को रिलीव करने का काम भी प्रारंभ हो गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 78.72 प्रतिशत मतदान विधानसभा बैरसिया में होने की जानकारी है।उत्तर विधानसभा में 68.8,नरेला में64.14,दक्षिण पश्चिम में53.2,मध्य में 60.01,गोविंदपुरा में 63.03 जबकि हुजूर विधानसभा क्षेत्र में 70.02 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है।इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने शांति पूर्ण मतदान संपन्न होने पर मतदाताओं सहित निर्वाचन कार्य में लगे शासकीय अमले,राजनैतिक दलों,मीडिया आदि को धन्यवाद भी दिया है।